आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया: पेट्रोल-डीजल—दूध के बढे दाम

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कहर से देश की जनता ऐसे ही बेहाल है। रोजगार धंधे चौपट हो रही है। लोगों की आमदनी तेजी से घट रही है। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी घटकर आधी हो गई है।

वहीं दिन—पर—दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल, डीजल, दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जितनी आमदनी नहीं हो रही उससे कहीं ज्यादा खर्च बढ गया है।

आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया वाली कहावत सच साबित हो रही है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने अलग-अलग दूध के वैरिएंट में दो रुपए की वृद्धि की है।

नई कीमत 11 जुलाई 2021 लागू हो जायेगी। खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के बाद शनिवार को फिर बढ़ गये है। पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 32 पैसे तक महँगा हो गया है।

Related Articles

Back to top button