आडी इंडिया ने नई आडी ए4 के लिए बुकिंग शुरु की
मुंबई। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता आडी ने पांचवी पीढ़ी की आडी ए4 की बुकिंग से भारत में शुरू कर दी है। 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टीएफएसआई पैट्रोल इंजिन से सशक्त नई आडी ए4 उत्कृष्ट ड्राइवेबिलिटी के साथ—साथ अपडेटिड फीचर्स से भरपूर है। खूबसूरत डिजाइन, आरामदेह व तकनीक से समृद्ध केबिन, आला दर्जे की कनेक्टिविटी और अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ इंफोटेनमेंट इस कार के लक्जरी व डायनमिक गुणों को प्रदर्शित करते हैं। आॅडी ए4 को रु. 2 लाख की प्रारंभिक राशि पर बुक किया जा सकता है।
आडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने नई आडी ए4 के लिए बुकिंग की शुरुआत करते हुए बताया कि वर्ष 2021 के लिए यह हमारा पहला प्रोडक्ट होगा। आडी की ए रेंज में आडी ए4 हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले माॅडलों में से एक है और यह नई पेशकश इस सैगमेंट में बहुत ही इनोवेशंस लेकर आएगी। नई ए4 की स्टाईलिंग व फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं और यह स्पोर्टीनेस व परिष्कार का बेहतरीन मिश्रण है। हमें यकीन है कि यह हाई परफाॅरमेंस सिडैन प्रगतिशील व सुस्थापित लोगों को लुभाने में कामयाबी मिलेगी।