आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को कालेज की प्राचार्या डा प्रो वंदना पाण्डेय

घोसी (मऊ) ।  स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ स्थित सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को कालेज की प्राचार्या डा प्रो वंदना पाण्डेय की देखरेख में मेरी माटी मेरा देश नमक विषय पर संगोष्ठी संपन्न हुई । जिसमें देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर संगोष्ठी में प्रतिभाग एवं अभिव्यक्ति के आधार पर अंजली तिवारी प्रथम ,अमृता पाण्डेय द्वितीय एवं देवेंद्र पाण्डेय को तृतीय के साथ ही रिशु व निष्ठा दीप राय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

मुख्य अतिथि एवं चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहाकि युवाओं को चाहिए कि वे अपने देश के महापुरुषों के जीवनी से सीख लेकर देश एवं समाज हित में कार्य करें तभी महापुरुषों के सपने साकार होगी।

कालेज की प्राचार्या डा प्रो वंदना पाण्डेय ने कहाकि युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के साथ ही अपने आचरण को उत्तम बनाये रखे क्योंकि जिस व्यक्ति का आचरण खराब होता है वह समाज के किसी काम नहीं होता है।संस्कार एवं चरित्र की सर्वत्र पूजा होती है।अपने शहीदों के जीवनी से प्रेरणा लेकर उनको अपने आदर्श बनाने को कहा।

ग्राम प्रधान मांधाता सिंह ने युवाओं को धैयवान,निष्ठावान होने के साथ ही चरित्रवान होने पर बल दिया।उन्होंने शिक्षित ,संगठित एवं संघर्षशील बनने को कहा।

 संगोष्ठी में आस्थाश्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, अनामिका चौहान, अमृता पांडेय, रोशनी, अंतिमा भारद्वाज, आदि ने प्रतिभाग कर आमने विचार रखे। इस अवसर पर अंगद यादव, हरिप्रसाद मुरारी, सरिता कुमारी, अनील कुमार, माला विश्वकर्मा  , मोहम्मद आसिफ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button