अवतार सिंह रामगढ़िया परिवार सहित अनशन पर
शाहजहांपुर: अवतार सिंह रामगढ़िया ने बताया कि हाल ही में मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी तीनो कृषि काले कानूनों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है अवतार सिंह भी 13 दिसबंर से शाहजहांपुर बॉर्डर पे है ।
आज वे परिवार में पत्नी अमनदीप कौर पुत्री अर्शदीप कौर पुत्र कोमल सिंह क्रमिक अनशन पर है उन्होंने कहा कि आंदोलन में वे हर कुर्बानी देने के लिए अगली कतार में है जब तक मोदी सरकार तीनो काले कानून वापिस नही लेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा, 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भी श्री गंगानगर जिले से हज़ारों किसान भाग लेंगे ।