अली गोनी को दिल बैठी सोनाली फोगट

मुंबई। जैस्मिन भसीन ‘बिग बॉस 14’ के घर से बेघर होते ही सोनाली फोगाट का दिल अली गोनी पर आ गया। सोनाली ये बात अर्शी खान के साथ शेयर कर रही थी। सनी बताती है की दो साल पहले मेरा दिल किसी पर आया था पर वो मुझे पसंद नहीं आया इसलिए बात आगे नहीं बढ़ी। जब सोनाली को घर के सदस्य अली के आंख में आंख दाल कर बात करने को कहते है तो सोनाली शरमा जाती है और अपना मुँह छुपाने लगती है, इस पर घर वाले सोनाली और अली गोनी को आंख में आंख डाल डांस करने को कहते है।

अर्शी खान के वहां से जाने के बाद अली और सोनाली बात कर रहे हैं। अली, सोनाली से बोल रहे हैं कि वह टेंशन न लें और बिंदास हो कर बोलें। वह सोनाली फोगाट समझाते हैं कि उन्होंने जो भी उनके लिए बोला, उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है। सोनाली ने उनसे अपने दिल की बात कही है। अली सोनाली से कहते हैं, ‘इसमें कोई बुरी बात नहीं है। और आप जैसे पहले बात करती थीं मुझसे वैसे बात करिए।’ यह सुनकर सोनाली पूछती हैं, ‘इसमें कुछ बुरा तो नहीं है। मैं तुम्हारे साथ अलग से बैठकर बात कर सकती हूं ना? सब लोग होते हैं तो बात नहीं होती है मुझसे। पहले कुछ और बात थी, पर अब वो बात नहीं।

अली गोनी फिर सोनाली फोगाट से कहते हैं कि आप इतनी टेंशन न लें और जैसे पहले थीं, वैसे ही रहें। लेकिन सोनाली कहती हैं कि अब वह वैसी बात नहीं हैं और पहले की तरह उनसे बात नहीं कर सकतीं। वह कहती हैं, ‘वैसे नहीं होता अब। अब अलग फीलिंग है।’

अब देखना यह होगा कि इस बात पर जैस्मिन भसीन किस तरह रिऐक्ट करती है। जैस्मिन के साथ-साथ उनके घरवाले भी किस तरह रिऐक्ट करेंगे। हालांकि यह सोनाली फोगाट का यह गेम का हिस्सा भी हो सकता है या कुछ और, यह भी आने वाले दिनों में पता चल पायेगा।

Related Articles

Back to top button