अली गोनी के बिग बॉस’ से बाहर आते ही शादी करेंगी जैसमीन भसीन

मुंबई। जैसमीन भसीन ‘बिग बॉस 14’ के घर से बेघर हो चुकी हैं, यह एक चौकाने वाला क्षण था। इससे उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है। सलमान जैसे ही जैसमीन के घर से बाहर होने की घोषण की, अली गोनी के सब्र का बांध टूट गया और वह फूट-फूटकर होने लगे थे। जैसमीन भसनी को भी अपने इविक्शन से दुख हुआ पर वह हिम्मत जुटा को अली गोनी को दिलासा दिलाने की कोशिश की वह उनको साहस के साथ गेम खेलने की सलाह देती नजर आई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जैसमीन भसीन ने अली गोनी से प्यार को स्वीकार किया और बताया कि यह एक खूबसूरत फीलिंग है। मुझे अली गोनी से शादी करने में कोई एतराज नहीं है। मेरे पैरंट्स को इससे कोई आपत्ति नहीं है वो बहुत खुश हैं। जैसमीन ने कहा कि एक बार अली बाहर आ जाए तो मेरे पैरंट्स उसके पैरंट्स से मिलेंगे। हमें जानना है कि शादी को लेकर उसके पैरंट्स का क्या कहना है। मैं उनसे कुछेक बार मिली हूं लेकिन पहले हम सिर्फ दोस्त थे। एक बार वो हमारे रिश्ते को मंजूरी दे दें फिर मैं शादी के लिए और इंतजार नहीं करूंगी। मैं जानती हूं कि अली सिर्फ मेरे लिए बना है।

‘बिग बॉस’ के फैमिली वीक टास्क में जैसमीन के पैरंट्स घर के अंदर गए थे और उन्होंने कहा था कि जैसमीन अकेले गेम खेलें। उन्होंने इशारा दिया था कि जैसमीन के गेम पर अली गोनी के संग रिलेशनशिप हावी हो रहा है। यह सुनकर अली थोड़ा अपसेट हो गए थे।

जैसमीन और अली गोनी पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसका खुलासा जैसमीन ने ‘बिग बॉस 14’ के एपिसोड में किया था। अली की बहन इल्हाम ने शो के फैमिली वीक में जैसमीन और अली के रिलेशनशिप को मंजूरी दे दी थी। अब देखना यह होगा कि क्या अली की फैमिली उनके रिश्ते को कबूल करते हैं या नहीं।

वहीं, जैसमीन के बेघर होने रूबीना दुखी हैं। रूबीना कहती हैं कि अगर मुझे थोडी भी जानकारी मिल जाती है कि जैसमीन ऐसे निकल जायेंगी तो मैं घर में रहते ही अपने ​गीले—शिकवे दूर कर लेती, और यह कहकर वे रोने लगती हैं।

Related Articles

Back to top button