अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स अपने डीलक्स ब्राण्ड-ओसी ब्लू को एक नए रूप में लाँच

बिजनेस
  • एक नई पोजिशनिंग और अंदाज़, प्रॉडक्ट के अनोखे रूप और नए पैक के साथ ओसी ब्लू अपने ब्राण्ड के सफ़र में एक नया इतिहास लिखने के लिए है तैयार

नई दिल्ली: अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्रा. लि. (एबीडी) डीलक्स कैटेगरी में अपनी प्रीमियम पेशकश ओसी ब्लू को नया अंदाज़ देते हुए एक नए अवतार में पेश करने के लिए हैं तैयार. एक स्मूद टेस्ट का एहसास और भारत के बेतहरीन अनाजों से बने ब्लेंड के साथ, ओसी ब्लू के पास है अब एक क्रिएटिव कम्युनिकेशन, प्रॉडक्ट सुपीरियोरिटी स्टोरी और ब्राण्ड न्यू पैकेजिंग, अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए।

अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का मानना है कि ग्राहकों की लगातार बदलती ज़रूरतों और इंड्रस्ट्री में आते बदलावों से क़दम मिलाते हुए हमें हमेशा कुछ नया और अनोखा पेश करते रहना होगा. इसीलिए अपने डीलक्स ब्राण्ड ओसी ब्लू की ज़बरदस्त मार्केटिंग के लिए उसे एक नया रूप और अंदाज़ देने के लिए ऑर्गेनाइज़ेशन ने एक असरदार और विस्तृत नीति की रूप-रेखा तैयार की है। फिर बात चाहे चुनिंदा इंफ़्लूएंसर प्रोग्राम्स के इस्तेमाल, स्टोर में नवीनतम पैक्स के इंस्टॉलेशन की हो या सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स पर इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन की, ओसी ब्लू को लाँच करने के लिए ABD एक सिलसिलेवार और 360 डिग्री नज़रिया अपनाएगा।

ओसी ब्लू के रीलाँच पर अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्रा. लि. (एबीडी) के चीफ़ मार्केटिंग ऑफ़िसर, अनुपम बोके कहते हैं, “बाज़ार में हो रहे नए बदलावों और नए आविष्कारों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले हमने ही लीग से हटकर कुछ सोचने और ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश की है। हम जानते हैं कि हमारा ब्लेंड बहुत अच्छा है, इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा नया मिक्स हमारे ग्राहकों के दिलों में यक़ीनन जगह बनाएगा।”

नया ओसी ब्लू का पैक नए ज़माने का और अर्थपूर्ण है, क्योंकि इससे इसकी नई पहचान और पोजिशनिंग झलकती है- बोल्ड है, फिर भी सिंपल है. इसकी डिज़ाइन और एलिमेंट्स बहुत ही बेहतरीन, साफ़-सुथरे और नए ज़माने के हैं, जिनसे इसका दमदार और मर्दाना अंदाज़ झलकता है. इसके स्मूदनेस को सुनिश्चित करनेवाले इसका 3-स्टेप अपनी प्रॉडक्ट की सर्वश्रेष्ठता का यक़ीन दिलाने के लिए काफ़ी है।

100% भारतीय अनाजों से बना ओसी ब्लू अपनी स्मूदनेस और फ़ाइन टेक्सचर के चलते डीलक्स कैटेगरी में सबसे अनोखा प्रॉडक्ट है. हाल ही में ब्राण्ड को इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेस्ट, ब्रूसेल्स से ‘नोटेबल प्रॉडक्ट’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जो इसकी बेहतरीन क्वालिटी को और भरोसेमंद बनाता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments