अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर

मनोरंजन

मुंबई। बालीवुड के मशहूर अभिनेताओं अरबाज खान और सोहेल खान तथा सोहेल के बेटे निर्वाण खान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि ये सभी कोरोना वायरस के प्रोटकाल का उल्लघन किया है। अधिकारियों का कहना है कि ये लोग नगर निकाय और पुलिस के अधिकारियों से जानकारी छुपाई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों खान को पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यूएई से मुंबई वापस आने के बाद कोविड 19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपनगरीय बांद्रा में एक होटल में ठहरने के लिये कहा गया था, लेकिन वे इसका पालन न करके अपने घर चले गए। खार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर किया गया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments