अमेरिकी एक्सपर्ट्स की चेतावनी: 2026 और 2032 में आ सकती है बड़ी महामारी

देश—विदेश

नई दिल्ली। कोरोना 19 कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा चुकी है।

पूरी दुनिया अभी जूझ रही है। इस बीच अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगर इसका पता नहीं लगाया गया तो दुनिया को कोविडा 26 और कोविड 32 का सामना करना पड़ सकता है।

कोविड महामारी पूरी दुनिया में तबाही मचा सकती है।

अमेरिका के कुछ प्रमुख रोग विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में कोरोना महामारी से बचने के लिए दुनिया को इसकी उत्पत्ति स्थल का पता लगाने के लिए चीन की सरकार की ओर से सहयोग की जरूरत पर जोर देना होगा।


आज से लगभग डेढ़ साल पहले जब पहली बार यह वायरस चीन के वुहान सीफूड मार्केट से फैलना शुरू हुआ था लेकिन आज तक पता नहीं लग सका कि कोरोना वायरस आखिर कहां से पनपा।

कुछ वैज्ञानिकों ने अनुमान है कि संक्रमण संभवतः जंगली जानवरों से इंसानों तक पहुंचा है। वहीं, ट्रंप प्रशासन और अब बाइडेन प्रशासन का दावा है कि यह वायरस वुहान की लैब से निकला है।


वहीं, मार्च 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन की लैब से वायरस फैलने की आशंका को सिरे से नकार दिया है।

डब्लूएचओ के अनुसार महामारी की उत्पत्ति को लेकर अभी और जांच किए जाने की जरूरत है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments