अप्सरा बॉर्डर पर किसानों ने शुरू किया धरना

साहिबाबाद सवांददाता
दिल्ली यूपी की सीमा अप्सरा बॉर्डर पर रविवार को किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है।इससे जीटी रोड का आवागमन बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार करीब 200 किसान दिल्ली यूपी की सीमा अप्सरा बॉर्डर  पर दिल्ली जाने वाले मार्ग को रोक कर धरना देकर बैठ गए हैं । इससे यातायात जाम हो गया है।

किसानों के बीच में धरने पर समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे हैं ।जानकारी के अनुसार पिछले 1 महीने से  आंदोलन कर रहे किसानों ने  जीटी रोड  को अपने प्रदर्शन से  दूर रखा हुआ था  लेकिन रविवार को करीब 200 की संख्या  में  अपनी कारों से आए किसान अव जीटी रोड  के आवागमन को  रोक कर  दिल्ली यूपी को पूरी तरह से अलग-थलग करने की  योजना बना चुके हैं।  दिल्ली यूपी सीमा अप्सरा बॉर्डर पर धरना देकर बैठे किसानों ने  ओवर ब्रिज  और नीचे वांयी ओर से दिल्ली जाने वाला रास्ता बिल्कुल बंद हो गया है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने किसानों को समझाया और राष्ट्रीय राजमार्ग से अलग बैठने के लिए कहा लेकिन किसान नहीं माने।

 इस धरने की खास बात यह है कि धरना दे रहे किसानों के बीच में स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता मनमोहन गामा अपनी टीम के साथ बैठे साफ दिखाई दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है किसानों के बीच में समाजवादी पार्टी भी भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार से दो दो हाथ करना चाहती है ।  इस धरना प्रदर्शन के कारण  जीटी रोड  पर वाहन  बहुत ही धीमी गति से चल रहे हैं  और यातायात जाम है । 

Related Articles

Back to top button