अपोलो क्रेडल और अपोलो स्पेक्ट्रा ने बुटीक हॉस्पिटल किया लांच
गुरुग्राम: मिरेकल्स हेल्थकेयर, अपोलो क्रेडल और अपोलो स्पेक्ट्रा ने महिलाओं और बच्चो के लिए साथ मिलकर सेक्टर 82 में मल्टी-स्पेशलिटी बुटीक हॉस्पिटल –“मिरेकल्स अपोलो क्रेडल स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल” लांच किया ।
कोविड के दौरान औरउसके बाद हेल्थकेयर की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए गुरुग्राम और आसपास के जिलो में मरीजों का इलाज करने हेतु बेहतर उपकरणों से इस हॉस्पिटल को लांच किया गया है।
इस हॉस्पिटल के लांच होने से एक ही स्थान पर महिलाओं और बच्चों की देखभाल के लिए मशहूर हॉस्पिटल अपोलो क्रैडल, अपोलो स्पेक्ट्रा की मल्टी-स्पेशियलिटी सर्जिकल स्पेशलिटी और मिरेकल्स हेल्थकेयर से जुड़े दो दशक से अधिक ऑपरेशन और ग्राहकों का विश्वास को जोड़ा गया है।
इस ‘अत्याधुनिक’ हॉस्पिटल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, लेवल III नवजात इंसेंटिव केयर यूनिट (एनआईसीयू), व्यापक डायग्नोसिस, विश्व स्तरीय कमरे और स्पेसिलिस्ट तथा क्लीनिकल टीम के एक्सपर्ट की सुविधा दी गयी है।
मिरेकल्स हेल्थकेयर को गुरुग्राम में सबसे अच्छी हेल्थकेयर सुविधा प्रदान करने के लिए जाना जाता रहा है।
मिरेकल्स हेल्थकेयर अब एक ही छत के नीचे सर्वोत्तम हेल्थकेयर सर्विस प्रदान करने के लिए समर्पित है।
इन स्वास्थ्य सुविधाओं में स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन (सर्वोत्तम स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, कार्डियोलॉजिस्ट आदि), डायग्नोस्टिक्स, एमआरआई / सीटी, प्रीवेन्टिव हेल्थ चेकअप्स, डेंटल क्लीनिक, सहित विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी सीरीज शामिल है।