अपने डिजिटल कौशल की बदौलत एंजेल ब्रोकिंग ने एक महीने में सबसे अधिक नए ग्राहक बनाए
मुंबई: जेम्स कैश पेनी के बुद्धिमानी भरे शब्दों में, ‘ग्रोथ महज तुक्का नहीं है; यह साथ में काम करने वाली शक्तियों का परिणाम है’।
एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने हाल ही में मासिक सकल ग्राहक अधिग्रहण (मंथली ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन) में इंडस्ट्री में एक नया मानदंड स्थापित करके इस बात को साबित किया है।
अपने रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन में डिजिटल स्टॉकब्रोकर ने मार्च ’21 में 3,79,233 नए ग्राहकों को जोड़ा और ब्रोकिंग उद्योग में अपनी गति को कायम रखा है।
मार्च-21 तक एंजेल ब्रोकिंग का कुल क्लाइंट बेस बढ़कर 4.1 मिलियन हो गया है।
एंजेल ब्रोकिंग के एवरेज डेली टर्न ओवर (ADTO) ने भी इसी अवधि में 15 गुना वृद्धि का अनुभव किया है, और वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 3.75 ट्रिलियन रुपए पर रहा।
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के 54 मिलियन के मुकाबले वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कुल ट्रेड्स 218 मिलियन हो गए हैं।
एडीटीओ और समग्र ट्रेड्स ने कैश, एफएंडओ और कमोडिटी सहित हर सेगमेंट में कई गुना वृद्धि की है।
यह बेहतरीन वृद्धि एंजेल ब्रोकिंग के डिजिटल-फर्स्ट अप्रौच का परिणाम है, जिसमें इसने 2019 के बाद से ही अपने सभी ग्राहकों को डिजिटली सेवाएं देना शुरू किया है।
यह तब की परिस्थिति है जब एंजेल ने भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों पर फोकस शुरू कर दिया था।
वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में टियर-2 और टियर-3 शहरों ने मिलकर एंजेल ब्रोकिंग में 92% ग्रॉस क्लाइंट एडिशन का योगदान दिया।