अधिशासी अधिकारी के मौजूद न होने से दरवाजे पर ही चस्पा किया पत्रक

राज्य

पीडीडीयू नगर।राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीडीडीयू नगर स्थित पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण केंद्र को पत्रक सौपने गया था।

अधिशासी अधिकारी के मौजूद न होने के कारण प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग किया गया कि किसी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को मौके पर बुलवा दे जिनको हम पत्रक दे सकें।

मगर काफी देर तक जब पत्रक लेने वाला कोई नहीं आया तो भागवत नारायण चौरसिया द्वारा उक्त पत्रक अधिशासी अधिकारी के दरवाजे पर ही चस्पा कर दिया गया।

भागवत नारायण चौरसिया ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 शाहकूटी में पालिका परिषद द्वारा निर्मित घंट घाट स्नान गृह पर विगत 3 वर्षों से लोग पितरों के आस्था कर्मकांड पूजा नहीं करने दे रहे हैं।

अध्यक्ष सतीश प्रसाद यादव ने कहा कि मृत्यु के बाद हिंदू रीति रिवाज से मां गंगा के किनारे दाह संस्कार के दूसरे दिन प्रातःपीपल वृक्ष के नीचे घंटा बांधा जाता है।

लोग उसी स्थान पर घंट व पीपल ब्रिज पर आत्मा की शांति के लिए जल व तिलतणं पर देते है, नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि लोगों द्वारा भूमि कब्जा के नियत से पीपल वृक्ष को काटकर तेजाब केमिकल डालकर सुखवा दिया गया है।

उसके बाद भी लोग  कर्मकांड आत्मा की शांति के लिए पूजा करते हैं यह कार्य कई पुस्तों से होता चला आ रहा है नगरपालिका के लोगों को भी इसकी शिकायत की गई है।

मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके संस्था के लोग निंदा करते हैं।मुख्य रूप से समरनाथ यादव,सतीश प्रसाद यादव,भागवत चौरसिया,जिंदू यादव,महेंद्र यादव, दिलीप पटेल आदि उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments