अज्ञात कारणों से लगी कार में आग

संवाददाता

श्रीदत्तगंज /बलरामपुर – जिला बलरामपुर के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र कटिया पेट्रोल टंकी के पास खंड शिक्षा अधिकारी के कार में अज्ञात कारणों से लगी आग टला बड़ा हादसा आपको बता देगी श्रीदत्तगंज बलरामपुर मार्ग कटिया पेट्रोल पंप के पास श्रीदत्तगंज  के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार के कार में आग लग गई जिससे बड़ा हादसा टल गया बलरामपुर उतरौला मुख्य मार्ग स्थित हाईवे पर लगी इस कार में आग से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन बड़े हादसे को  टाला ना बताया जा रहा है ऐसे में अभी तक आग के लगने के कारणों को पता नहीं लगाया जा सका है फिर भी कारणों को या बताया जा सकता है कि हो सकता है कार में शार्ट सर्किट हो गया हो ऐसे में सभी वाहनों को ध्यान देना होगा इस तरह से लगने वाली आग मैं कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन बड़ा हादसा हो सकता था ऐसे में स्टेट हाईवे पर आग में किसी वाहनों को क्षति नहीं पहुंची जिस कार में आग लगी थी बुरी तरह से धू धू होकर जल गई और उसमें बैठे लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं

Related Articles

Back to top button