अग्रवंश द्वारा डॉक्टर एवं सीए सम्मान समारोह आयोजित

नई दिल्ली। दिल्ली की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था अग्रवंश जिसने अपने गठन के अल्प समय में ही सामाजिक कार्यों की बदौलत जन-जन के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाई है द्वारा 1 जुलाई 2021 को डाक्टर एवं सीए डे के उपलक्ष में डॉक्टर एवं सीए का सम्मान समारोह विधानसभा परिसर में सम्मानित आयोजित किया गया|

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर जस्टिस वेद प्रकाश वैश्य उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवंश के चेयरमैन राजेश गुप्ता एमएलए,अनीता मुकीम गोयल अध्यक्ष ,श्यामलाल गुप्ता महामंत्री, संजीव मित्तल कोषाध्यक्ष, देवीदयाल मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपप्रधान मनीष बंसल , राजकुमार सिंघल , सुनील सिंघल , महावीर गोयल ,अमित जिंदल मंत्री,कानूनी सलाहकार प्रवींण गर्ग,कीर्ति गुप्ता, मयूर गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अमित जिंदल,नवीन गर्ग, दीपिका जिंदल चंद्र भूषण गुप्ता, रेणुका गर्ग,अजय जैन, राधिका गोयल सदस्यों की विशेष भूमिका रही|

कार्यक्रम में संस्था के प्रेरणास्रोत श्री हरि अग्रवाल, ज्ञान अग्रवाल एवं मुख्य संरक्षक नरेंद्र गुप्ता तथा संरक्षक गोपाल कृष्ण सिंगल, देवांग गुप्ता,विनोद गुप्ता, जय प्रकाश जिंदल, अमित बंसल ,सतीश कुमार जैन, नरेंद्र कुमार सिंघल, प्रेमचंद गुप्ता,विजय बंसल ,राजीव सातरोडिया ने पहुंचकर डॉक्टर एवं सीएस को सम्मान करने में संस्था का सहयोग किया |

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों के बीच वरिष्ठ डॉक्टर एवं सीएस का सम्मान अतिथि द्वारा किया गया| इसी के साथ साथ कार्यक्रम में अग्रवंश के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए सभी प्रोफेशनल से संस्था से जुड़ने का आह्वान किया गया |कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ वक्ता श्री उपाध्याय द्वारा किया गया |

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री हरि अग्रवाल एवं ज्ञान अग्रवाल द्वारा किया गया| स्वागत अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम में श्री प्रशांत उपस्थित रहे |कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रांड पार्टनर के रूप में चॉइस ग्रुप,रामरतन ग्रुप, इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड एवं सतमोला ग्रुप साथ रहे |

कार्यक्रम उपरांत रात्रि भोज का आयोजन संस्था द्वारा किया गया |संस्था के अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने कीमती समय में से समय निकालकर अग्रवंश को समय दिया|

संस्था के महामंत्री श्यामलाल गुप्ता ने समस्त डॉक्टर एवं सीए को डॉक्टर एवं सिए ड़े की बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि वह देश सेवा में निरंतर अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं और अग्रवंश परिवार को यह सौभाग्य मिला कि वे उनका सम्मान कर सकें|

Related Articles

Back to top button