अगर व्हाट्सएप पर कर दिया ब्लॉक, तो भी भेज सकते हैं मैसेज

विचार—विमर्श

आज कल शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता हो, साथ ही व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नये—नये फीचर्स लाता रहता हैं। व्हाट्सएप पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, वीडियो और तस्वीरें भेजते हैं। लेकिन कई बार होता है कि किसी गलत मैसेज या फोटो के चले जाने की वजह से आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया जाता है। एक बार नंबर ब्लॉक हो जाने के बाद आप उस दोस्त या रिश्तेदार को मैसेज नहीं भेज सकते। आइए, हम आपको ऐक ऐसी ट्रिक के बारे में बताते जानते हैं, जिससे आप उस व्हाट्सएप यूजर को आसानी से अपना मैसेज भेज सकते हैं जिसने आपको ब्लॉक किया है। साथ ही आप उसे मना भी सकेंगे। तो आइए जानते हैं पूरा तरीका…

ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त या रिश्तेदार की मदद लेनी पडेगी। तभी आप उस यूजर को अपना मैसेज भेजकर बात रख सकते हैं।

इतना करने के बाद आपका मित्र या रिश्तेदार (कॉमन यूजर) एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगा। इस ग्रुप में आप अपने कुछ अन्य मित्रों को शाामिल कर सकते हैं और जिसको मैसेज भेजना है उसका नंबर शामिल करें जिसने आपको ब्लॉक किया है। वैसे तो सुनने में थोड़ा मजाकिया लग रहा है लेकिन ग्रुप बनाने वाला आपका मित्र ग्रुप छोड़ देगा। अब इस ग्रुप में आप और आपका दोस्त या रिश्तेदार बच जाएगा, जिसने आपको ब्लॉक किया था। इस बाद आप ग्रुप में मैसेज भेजकर उस मित्र या परिवार के सदस्य को मना सकते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments