अखिल भारतीय राजभर संगठन का सुलतानपुर जिला इकाई का गठन

राज्य

सुलतानपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय राजभर संगठन जनपद सुल्तानपुर की जिला स्तरीय इकाई का गठन 10 जनवरी 2020 दिन रविवार को दुर्गा माता राजभर पंचायती मंदिर शिव धाम बेलवाई सुल्तानपुर के प्रांगण में कैलाश नाथ राजभर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन अशोक राजभर मास्टर साहब के संचालन ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विष्णु प्रसाद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, अखिल भारतीय राजभर संगठन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शारदा राजभर पूर्व प्रमुख तथा अखिल भारतीय राजभर संगठन राष्ट्रीय सचिव सियाराम राजभर, रामकिशोर राजभर, शिवपूजन राजभर, सुनील सिंह राजभर उपस्थित रहे।


बैठक में सर्वसम्मति से राजमणि राजभर गुरु जी को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक राजभर, रमाकांत राजभर उपाध्यक्ष, जय प्रकाश राजभर मुन्ना महासचिव,राकेश राजभर सचिव,अरविंद राजभर पिंटू कोषाध्यक्ष, दिलीप राजभर एवं रमेश राजभर प्रवक्ता जी सलाहकार का पद पर चयन किया गया बैठक में मुख्य रूप से संजय राजभर पूर्व प्रधान मीरपुर प्रतापपुर हौसला राजभर प्रधान, राजकुमार राजभर प्रधान मीरपुर प्रतापपुर डॉक्टर सुभाष राजभर, विनोद राजभर, लालजीत राजभर शिरीष राजभर सुरेश राजभर एडवोकेट चंद्रशेखर राजभर, हरीश राजभर सहित बड़ी संख्या में राजभर समाज के लोग उपस्थित रहे सभी लोगों ने संगठन की रीति और नीतियों में विश्वास करते हुए समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments